पटना। बुधवार को दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर से पटना लाकर सिविल कोर्ट में पेश किया। यह पेशी MP-MLA कोर्ट में होनी थी। कोर्ट में पेश होते ही रीतलाल बेहद भावुक हो गए। वे लगभग 45 मिनट तक हाथ जोड़कर जज के सामने खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कहा हुजूर मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है। मेरा यहां पैरवी करने वाला कोई नहीं है। मैं अब थक चुका हूं ऊब चुका हूं। मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में करवा दीजिए।
कोई जवाब नहीं दिया
कोर्ट में पेशी के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछने चाहे तब वे चुपचाप निकल गए। मीडिया ने बार-बार प्रतिक्रिया मांगी, मगर रीतलाल ने कोई जवाब नहीं दिया।
पेशी का सिलसिला
पेशी के बाद रीतलाल को फिर से भागलपुर जेल भेज दिया गया है। गुरुवार को उन्हें एक बार फिर भागलपुर से पटना लाया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने बेऊर जेल प्रशासन से अनुरोध किया था कि वे रीतलाल को दो दिन अपने यहां रख लें, लेकिन जेल प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया। गौरतलब है कि रीतलाल यादव को 1 मई को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था। उन्हें यहां T-सेल में रखा गया है, जहां पहले बाहुबली अनंत सिंह भी रह चुके हैं।
17 अप्रैल को किया था सरेंडर
दानापुर विधायक रीतलाल यादव ने बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के एक मामले में दर्ज केस के बाद 17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार, वे जेल में रहकर लगातार अपने लोगों से मिलते रहे, जिससे पुलिस को अंदेशा हुआ कि वे जेल से बैठकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवा सकते हैं। इसी आशंका के चलते उन्हें भागलपुर जेल ट्रांसफर किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें