Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में बायसी विधानसभा से राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद का क्रूर चेहरा सामने आया है. विधायक ने अपने कुछ समर्थकों के साथ जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बाजार से अगवा किया और आवास पर ले गया और फिर बंधक बनाकर न केवल उसकी पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया. यह सब घटना विधायक के निज आवास पर घटी. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर बायसी थाना में विधायक व उनके भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाजार से अपहरण कर घर में पिटाई
जांच अधिकारी ने बताया, “फजल ने आरोप लगाया कि बुधवार रात बायसी से विधायक के गुंडों ने उसका अपहरण कर लिया और विधायक के आवास पर ले गए. उसने बताया कि, उसे संदेह है कि विधायक उससे नाराज थे, क्योंकि वह जमीन हड़पने और परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड बनाने जैसे उसकी गतिविधियों को उजागर कर रहा था. फजल ने यह भी आरोप लगाया कि उसे डंडे और मोटरसाइकिल के ‘शॉक एब्जॉर्बर’ से पीटा गया.
पीड़ित ने बताया कि, आरजेडी विधायक ने अपने परिवार के सभी लोगों का जॉब कार्ड बनवा रखा है. यह कार्ड मनरेगा योजना के तहत बनता है. इसके अलावा विधायक ने एक महिला की जमीन भी अवैध तरीके से हड़प ली थी. इस मामले में भी पीड़ित नेता महिला की मदद कर रहा था. उसने आरोप लगाया कि जब वह बाजार गया तो विधायक के गुंडों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की.
पीड़ित के हाथ-पैर में फ्रैक्चर
अधिकारी ने बताया कि, रेहान फैजल के एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि, विधायक के समर्थक उसपर चाकू से वार करने वाले थे लेकिन उसकी पत्नी, परिवार के अन्य सदस्य और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाने पर आरोपी घटना स्थल से भाग गए. विधायक से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें