
कुंदन कुमार/पटना: राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता बहाल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही यह निर्णय दिया था. उसके बाद सुनील सिंह ने विधान सभा के सभापति को इस आशय का पत्र लिखा था. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने घोषणा किया की राजद विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता बहाल की गई है.
नहीं मिलेगा वेतन भत्ता
वहीं, उन्होंने अपने पत्र में लिखा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है. साथ ही सभापति ने कहा कि 7 महीने तक वो निलंबित थे. इस अवधि का कोई भी वेतन भत्ता उन्हें नहीं मिलेगा. सभापति के इस घोषणा का बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्वागत किया है.
नए मंत्रियों को दी शुभकामना
बता दें कि कल बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामना दी और साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं, हम उनको भैया बोलते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें