चंद्रकांत/बक्सर: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कोयला टेंडर घोटाले और पार्टी कार्यकर्ता अर्जुन यादव की हत्या को लेकर सीबीआई निदेशक को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने बक्सर के एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट द्वारा जारी टेंडर में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद अर्जुन यादव की हत्या को एक गहरी साजिश करार दिया है.
सीबीआई ने की जांच
सांसद ने बताया कि उन्होंने 18 मार्च और 3 अप्रैल 2025 को देश के विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर टेंडर में गुटबाजी और गबन की आशंका जताई थी. इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की और टेंडर को रद्द कर 29 मई को नया टेंडर जारी किया गया. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई की नैतिक जीत रही.
टेंडर विवाद से जोड़ता है हत्या
लेकिन इसी के कुछ दिन बाद 26 मई को पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ठेकेदार अर्जुन यादव की हत्या एसजेवीएन प्लांट के मुख्य द्वार पर कर दी गई. पुलिस ने 21 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि हत्यारे गिरफ्तार हो चुके हैं और उनका बयान इस हत्या को टेंडर विवाद से जोड़ता है. आरोपियों के अनुसार अर्जुन यादव राजनीतिक दबाव बना रहे थे, जिससे वह निशाने पर आ गए.
कोलकाता आधारित गुट
सांसद ने सवाल उठाया कि जिन लोगों की कोई ठेकेदारी या व्यापारिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे इतनी बड़ी साजिश में कैसे शामिल हो सकते हैं? उन्होंने आशंका जताई कि प्लांट में पहले से सक्रिय कोलकाता आधारित गुट ही हत्या के पीछे हो सकता है, ताकि टेंडर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराया जा सके.
हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच हो
सुधाकर सिंह ने सीबीआई, भारत सरकार और बिहार सरकार से मांग की है कि अर्जुन यादव हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच हो और कोलकाता गुट की संलिप्तता की गहराई से जांच की जाए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र और पारदर्शिता की हत्या है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत, दो टुकड़ों में बंटा शव
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें