कुंदन कुमार, पटना. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी सबसे पहले इस बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह का पहल किया है, उसे हम लोग पॉजिटिव मान के चल रहे हैं.
‘सुप्रीम कोर्ट की पहल से बढ़ी उम्मीद’
मनोज झा ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने सब कुछ साफ कर दिया है. अभी 5 मई को फिर बाहर सुनवाई होनी है, लेकिन मुख्य मुद्दे जो थे, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह संज्ञान लिया है और पहल किया है. इसको लेकर हम लोगों की आशा काफी बढ़ी है. क्योंकि पहली बार देश में ऐसा हुआ कि, जिसकी सरकार रहती है, बहुमत रहता है कुछ से कुछ संशोधन करते रहते हैं और इस बार वक्फ बिल पर जो संशोधन कानून बनाया गया, उसका विरोध विपक्ष के लोगों ने जमकर किया है और हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं.
मनोज झा ने आगे कहा कि, हमें आशा है की इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट कुछ ना कुछ जरूर करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि, सिर्फ पूंजीपतियों को जमीन देने के लिए ही केंद्र की सरकार ने इस तरह का संशोधन विधेयक लाया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘डूबने वाली है NDA की नाव’, RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी को लेकर किसी को कोई शंका नहीं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें