Manoj Jha: राजद सांसद मनोज झा ने आज 3 मई शनिवार को न्यूज एजेंसी IANS खबर से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातों को सामने रखा है. मनोज झा ने जाति जनगणना पर कहा कि, यह बहुजन धारा की जीत है. वह जब प्रबल हो गया, उस धारा के समक्ष. उन्हें भी झुकना पड़ा जो कल तक कहते थे कि इससे जातिवाद का ज़हर फैलेगा. आज उन सभी को उस धारा को सलाम करना पड़ रहा है. यह उसकी जीत है.

‘1971 को नहीं भूला होगा पाकिस्तान’

वही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के हमले वाले बयान पर मनोज झा ने कहा कि, मैं क्या कह सकता हूं 1971 को वह भूले नहीं होंगे, अगर देखा नहीं होगा तो पढ़ा होगा. इंदिरा जी प्रधानमंत्री थी और सेना का शौर्य. विश्व के मानचित्र को बदलना बहुत कम देशों से संभव हो पाया है. हमने विश्व का मानचित्र बदल दिया. वह इसे याद रखें.

ओवैसी के किशनगंज दौरे पर कही ये बात

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के किशनगंज दौरे पर मनोज झा ने कहा कि, वह दौरा करें. मैं हाल में उस इलाके से आया हूं. वह सांझी पहचान का इलाका है. वक्फ के मुद्दे पर भी सीमांचल या बिहार हिंदू हो या मुसमलान मिलकर एक साथ संघर्ष कर रहे हैं. यह संघर्ष वकीलों के माध्यम से न्यायालय में भी है और गांव गली में भी है. एक रंगा व्यवहार किसी का भी सीमांचल की जनता स्वीकार नहीं करेगी. मैं बार-बार कहता हूं कि अकसरियत(बहुसंख्यक) और अकलियत(अल्पसंख्यक) मिलकर हिंदुस्तानियत (भारतीयता) बनती है.

घोषणा मात्र से कुछ नहीं होगा- मनोज झा

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष के पत्र का मर्म समझिए, एक बहुजन सरोकारों की जीत हुई, एक जो धारा लालू जी के समय से शुरु हुई जो स्वर्गीय मुलायम सिंह जी, शरद यादव जी और अब तेजस्वी जी जैसे नेता ने उसे और ऊपर ले जाने का काम किया है. सच्चाई यह है कि घोषणा मात्र से कुछ नहीं होगा. घोषणा को अमलीजामा पहनाना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘420 के आरोपी हैं तेजस्वी यादव’, जदयू नेता नीरज कुमार का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, बताया RJD क्यों भूल गई थी जातीय जनगणना

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें