Bihar News: एक तरफ जहां आज यानी एक दिसंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। वहीं, संसद भवन में भी शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन जहां, नव निर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं, संसद भवन में सत्र के पहले दिन ही SIR और सदन के बाहर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आया।

PM के बयान पर हमलावर हुआ विपक्ष

दरअसल पीएम मोदी ने सदन के शुरू होने से पहले सदनके बाहर मीडिया से बात की और विपक्ष से संवाद और सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजों की बात करते हुए विपक्ष पर तंज भी कसा। पीएम मोदी ने कहा- मैं अपील करूंगा कि हार की हताशा से बाहर निकलकर संसद में कामकाज करने दिया जाए। इसे लेकर पूरा विपक्ष उनपर हमलावर नजर आया।

तो कट्टा, मंगलसूत्र और मुजरा पर क्यों लड़ा चुनाव?

PM मोदी के बयान पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि, अगर PM ने यहां ऐसी कोई बात कही है, तो उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए। मतलब, विपक्ष हार की हताशा में है और उनमें कौन सी हताशा है। चुनाव मौलिक मुद्दों पर ना लड़कर के ‘कट्टा, मंगलसूत्र, भैंस और मुजरा’ पर लड़ रहे हैं? क्या यह प्रधानमंत्री की गरिमा है?

रेणुका चौधरी ने पीएम को बताया ड्रामा मास्टर

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि, ये ड्रामा का शब्द का उपयोग वो कर रहे हैं जो सबसे बड़े ड्रामा मास्टर हैं। उनसे ही हमें ड्रामा सीखना है कब, कैसे करना है ये सब हमें उनसे सीखना है हमें ये आता नहीं है क्योंकि हम दिल से काम करते हैं जमीन से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhansabha Session 2025: बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, जानें कब शपथ लेंगे ‘छोटे सरकार’