Bihar News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने कहे के मुताबिक आज बुधवार (5 नवंबर) को बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर से वोटर लिस्ट गंभीर लगाए हैं। राहुल के इन आरोपों पर राजद सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल ने डाले 22 वोट’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एक ब्राजीलियन मॉडल मैथ्यूज फेरारो का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई जगहों पर दर्ज है। यहां तक कि उन्होंने आरोप लगाया कि इस मॉडल ने “22 बार वोट डाला” दिखाया गया है।

‘लोकतंत्र के लिए गंभीर संकट का विषय’

राहुल के इस दावे पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, इस तरह के आरोप लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट का विषय है। एक तरफ वोट चोरी का आरोप दूसरी तरफ एक भूतपूर्व मंत्री ने कल 62,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है। एक तरफ भ्रष्टाचार का आलम और दूसरी तरफ लोकतंत्र को भ्रष्टाचार के माध्यम से नील लेने की कोशिश है। इसके लिए हर व्यक्ति को सचेत, सजग रहकर अपने मताधिकार को बचाने की जरूरत है।

हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट पड़े फर्जी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर एक विदेशी मॉडल का नाम हरियाणा की मतदाता सूची में कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब 2 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 12.5 फीसदी यानी करीब 25 लाख वोट फर्जी हैं। उनके मुताबिक, फर्जी फोटो का इस्तेमाल कर कई जगह एक ही महिला की तस्वीर से वोटर आईडी बनाई गई, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ।

हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने पहले कभी हरियाणा की वोटर लिस्ट पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं की थी। आयोग के मुताबिक, अब तक इस मामले में कोई भी आपत्ति या शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- वोटिंग से एक दिन पहले BJP को बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ मौजूदा विधायक, कहा- बिहार को बनाना है तेजस्वी मय