Bihar News: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर दी गई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया पर कहा कि यह देश सबके खून-पसीने से बना है. कोई ऐसी धमकी कैसे दे सकता है? क्या देश में कोई नया खाका विकसित हो रहा है? ऐसे में तेजस्वी यादव ने कहा था कि एक मुसलमान की रक्षा के लिए 5 हिंदू खड़े हैं. 

‘उनकी बहुत बुरी स्थिति होगी’

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम समझते हैं कि बिहार में चुनाव हैं. इतने सालों से होली होती है, तब कुछ नहीं हुआ. सब कुछ प्रेम से चल रहा है, जो भी गड़बड़ी बातें होती हैं, वो विरोधी पक्ष द्वारा होती हैं. बिहार में चुनाव हैं और उन्हें पता है कि बिहार में उनकी बहुत बुरी स्थिति होगी. वहां भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बना रही है.

‘रंग से परहेज नहीं करें’

बता दें कि कल बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि इस बार होली शुक्रवार को है और उसी दिन जुम्मा है. जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार आता है. इसीलिए हम मुसलमान भाई से कहते है कि वो होली के दिन रंग से परहेज नहीं करें. घर से निकलेंगे, तो रंग लगेगा ही. दरअसल, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यूपी की तर्ज पर ही यहां भी मुसलमान भाइयों से अपील किया और कहा है कि जुम्मा का दिन है. यह बात सही है, लेकिन इतना ख्याल रखें कि वह घर से निकलेंगे, तो लोग रंग लगाएंगे ही. अगर रंग से परहेज है, तो घर से बाहर नहीं निकले.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बागेश्वर धाम को लेकर कह दी ये बड़ी बात