हालही में बिहार में हुए चार सीटों पर उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया था. चारों सीट पर मिली हार से भले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उभर गए हों लेकिन रामगढ़ में छोटे भाई अजीत सिंह की हार से अभी तक राजद सांसद सुधाकर सिंह नहीं उभर पाए हैं. दरअसल सुधाकर सिंह ने अब जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर राजद का वोट काटने का आरोप लगाया है.
‘पीके ने की वोटों में सेंधमारी’
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि, ‘इंडिया गठबंधन के वोटों में सेंधमारी हुई है, हम लोग इस चीज को देख रहे थे. प्रशांत किशोर की जनसुराज जो बीजेपी की बी टीम है, वो विपक्ष के वोटों को तोड़ने के लिए लड़ रहे हैं. बीजेपी के वोटों को तोड़ने के लिए नहीं. बिहार उपचुनाव के नतीजों को देखिए. कहीं भी जनसुराज ने एनडीए के वोटों को नुकसान नहीं पहुंचाया.
‘BJP-JDU की मदद के लिए बनी जनसुराज’
प्रशांत किशोर ने विपक्ष का वोट तोड़ा है. जिससे आरजेडी को नुकसान हुआ है. हम कहते भी थे, कि ये आरजेडी और महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया दल है. उनका अपना कोई एजेंडा नहीं है, वो राजनीति में आगे जाना नहीं चाहते हैं. बल्कि बीजेपी-जेडीयू की मदद के लिए प्रशांत किशोर ने जनसुराज बनाई है.’
राजद ने लगाया था एडी चोटी का जोर
बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए राजद ने एडी चोटी का जोर लगा दिया था. पार्टी ने यहां से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, तेजस्वी यादव खुद यहां प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. प्रचार को लेकर खुद सुधाकर सिंह एक्टिव थे. इस दौरान उन्होंने कई तरह के भड़काऊ बयान भी दिए थे, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें- आंदोलन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों की बड़ी जीत, सरकार ने मानी सभी मांगे, अब EWS/NCL के लिए अयोग्य नहीं होंगे अभ्यर्थी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें