Sudhakar Singh Meets Amit Shah: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बिहार राजद के दिग्गज नेता और सांसद सुधाकर सिंह की अमित शाह से मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने बिहार की सियासत में हलचल मचा दिया है. दरअसल 29 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं, इससे पहले दिल्ली में सुधाकर सिंह से उनकी मुलाकात ने राजद के खेमे में खलबली मचा दी है.

सुधाकर सिंह ने दी मुलाकात की जानकारी

सुधाकर सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि, नई दिल्ली स्थित संसद भवन में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बिहार की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विषय पर विस्तृत चर्चा किया.

अमित शाह से क्या हुई बातचीत?

सुधाकर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, और सामाजिक अशांति फैल रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने की जरूरत बताई. बिहार विधानसभा चुनाव में 6 से 7 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

सुधाकर सिंह भले ही इसे शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं. लेकिन सियासी दुनिया में इस मुलाकात के कई अलग मायने निकालकर देखा जा रहा है.

अपराध पर लगातार हमलावर हैं तेजस्वी

बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राजद लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रही है. लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर बिहार कांग्रेस के नेता बिहार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तेजस्वी यादव हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर बिहार में हो रही घटनाओं की सूची सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में ध्वनि मत से खारिज हुआ लालू यादव को भारत रत्न देने का प्रस्ताव, तेज प्रताप के डर से मुकेश रौशन ने पेश किया था बिल