Bihar News: राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को पटना दौरे पर थे. जहां उन्होंने बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की अगुवाई निकाली गई ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए. राहुल की इस पदयात्रा को लेकर बिहार में एनडीए दल के नेताओं ने जमकर निशाना साधा. हालांकी राजद नेता और महागठबंधन के साथी सुधाकर सिंह ने भी कांग्रेस नेता के इस पदयात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि,यह कन्हैया कुमार की नहीं बल्कि कांग्रेस की पदयात्रा है.
पलायन को लेकर तेजस्वी ने भी किया था काम
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह पदयात्रा कन्हैया कुमार की नहीं बल्कि कांग्रेस की पदयात्रा है. कांग्रेस का अगर कोई कार्यक्रम होगा तो स्वाभाविक रूप से उसके राष्ट्रीय नेता उसमें शामिल होंगे. कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है और इसलिए कोई भी राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम को समय-समय पर चलाती रहती है. वर्तमान में जो यात्रा निकाली जा रही है, उसके माध्यम से बिहार के पलायन के संकट को उठाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने भी पलायन को लेकर काफी काम किया था और अब राहुल गांधी भी इसमें सहयोग करना चाहते हैं. इसलिए सभी लोगों का स्वागत है.
संविधान बदलने का था इरादा
राजद सांसद ने आगे कहा कि, जो लोग 2024 के चुनावों के लिए ‘400 प्लस’ का नारा लगा रहे थे, उनका इरादा स्पष्ट रूप से संविधान बदलने का था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे ऐसे बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. ये लोग भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने, एक खास तरह की दलित राजनीति की वकालत करने और मौजूदा ढांचे को पूरी तरह से बदलने की फिराक में हैं. वे सफल होंगे या नहीं, यह तो समय की बात है, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रयास करेंगे.
NSUI के अध्यक्ष रह चुके हैं कन्हैया
आपको बता दें कि कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई द्वारा ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल से एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा बेगूसराय उनका गृह जिला है. कन्हैया बेगूसराय से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें