Bihar Politics: लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर सियासी मेला लूट लिया है। तेज प्रताप के इस भोज में राजद सुप्रीमो लालू यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्म खान और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत कई बड़े नेता व पार्टी प्रमुख पहुंचे और दही चूड़ा भोज का आनंद उठाया।

    हालांकि बड़े भाई के इस भोज में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे, जो चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, अब इस मुद्दे पर राजद सांसद सुधाकर सिंह का बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव ने खुद तय किया है कि वह घर पर रहकर त्योहार मनाना चाहते हैं, इसलिए इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लालू प्रसाद यादव हर जगह जाते हैं, इसलिए वह तेज प्रताप के घर भी गए।

    सुधाकर सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी या आपत्ति नहीं है। यह पूरी तरह से उनका निजी निर्णय था, जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। इसमें कोई राजनीतिक संदेश या विवाद देखने की जरूरत नहीं है।

    मकर संक्रांति पर एक तरफ जहां, तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज पर सियासी महाजुटान देखने को मिला। वहीं, तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर ही दही-चूड़ा खाकर सादगी के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान राबड़ी देवी उनके साथ नजर आईं।

    तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्यवासियों को मकर संक्रांति को बधाई दी। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- समस्त देशवासियों को लोक संस्कृति, हर्ष, दान, प्रेम-सौहार्द और परंपरा के पावन पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। परम पिता परमेश्वर से मंगलकामना है कि आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, सकारात्मकता व उन्नति से परिपूर्ण हो।

    ये भी पढ़ें- लालू यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग, RJD कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, राजद सुप्रीमो को बताया गरीबों का मसीहा