गया। जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जहानाबाद के सांसद, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आपा खोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सांसद विकास से जुड़े सवालों पर बेहद खराब और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं।
विकास के सवाल पर टूटी भाषा की मर्यादा
वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण सांसद से क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सवाल करते हैं। इस पर सांसद भड़क जाते हैं और भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए गाली-गलौज करने लगते हैं। वीडियो में वे यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि इस इलाके से यादव समाज के करीब 15 हजार वोट उन्हें मिले हैं, ऐसे में वे काम किसके लिए करें। इतना ही नहीं, सांसद कुछ लोगों का नाम लेकर यह भी कहते हैं कि उन्हीं लोगों ने उन्हें वोट दिलवाया था।
क्रिकेट समारोह से लौटते वक्त की घटना
बताया जा रहा है कि यह वीडियो आज का ही है। सांसद खिजरसराय प्रखंड के सरैया गांव के पास एक क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों से उनकी बातचीत हुई और यह विवाद सामने आया।
चुनावी वादों से उलट दिखा रवैया
गौरतलब है कि चुनाव से पहले डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जनता से वादा किया था कि वे उनके लिए जिएंगे और मरेंगे, साथ ही भाजपा में कभी शामिल नहीं होंगे। लेकिन वायरल वीडियो में उनका रवैया इन वादों के ठीक उलट नजर आ रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


