कुंदन कुमार, पटना. RJD Executive Meeting: पटना के मौर्या होटल में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारीक सिद्दीकी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई नेता भाग ले रहे हैं.

राहुल ने की लालू-तेजस्वी से मुलाकात

इस बीच आज पटना पहुंचे राहुल गांधी भी मौर्या होटल पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव, रावड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात किया. राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्य समिति की आज अहम बैठक है. इस बैठक में कई निर्णय लेने हैं. खासकर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा निर्णय आज होने वाला है. अब देखना है कि संगठन के हिसाब से किसको क्या कुछ जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव देते हैं.

मंगनी लाल मंडल बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

यह तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक चर्चा का विषय बना हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल के संगठन में इस बैठक के बाद कई फेरबदल संभव है. माना जा रहा है की मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष का कमान दिया जाएगा और इसको लेकर निर्णय इसी बैठक में होना है. बता दें कि मंगनी लाल मंडल ने कल ही जदयू से राजद में वापसी की है.

ये भी पढ़ें- कार्यकारिणी बैठक से पहले सरकार गिराने निकले तेज प्रताप यादव! बड़े भाई के इस दावे ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किल