पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे पटना के होटल मौर्या में होगी। बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे। चुनाव के बाद यह RJD की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक मानी जा रही है।
तेजस्वी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है। लालू प्रसाद यादव की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए संगठन की कमान युवा नेतृत्व को सौंपने की तैयारी मानी जा रही है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
रोहिणी के तीखे आरोप
बैठक से पहले रोहिणी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि RJD की असली कमान ऐसे “घुसपैठियों” के हाथ में है, जिन्हें लालूवाद को कमजोर करने के उद्देश्य से भेजा गया है। रोहिणी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को सवालों से भागने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए, नहीं तो साजिशकर्ताओं से मिलीभगत का आरोप खुद-ब-खुद साबित होगा।
27 राज्यों के नेता पटना में जुटे
RJD की इस बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हो रहे हैं। करीब 200 से अधिक डेलिगेट्स बैठक में भाग ले रहे हैं, जिन्हें होटल मौर्या में ठहराया गया है।
संगठन में बड़े फैसलों के संकेत
बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई, संगठन में बड़े फेरबदल और भविष्य की राजनीतिक रणनीति पर अहम फैसले लिए जाने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


