कुंदन कुमार/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ा विरोध जताया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस मांग को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए नीतीश कुमार की विचारधारा और वर्तमान राजनीतिक रुख पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
समाजवादी नहीं, सत्ता केंद्रित राजनीति का आरोप
एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार अब समाजवादी विचारधारा के प्रतिनिधि नहीं रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आज सांप्रदायिक और नफरत फैलाने वाली ताकतों के साथ खड़े दिखाई देते हैं और उनकी राजनीति अब केवल सत्ता और व्यक्तिगत स्वार्थ के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है।
बार-बार राजनीतिक पाला बदलने पर निशाना
राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार के बार-बार राजनीतिक गठबंधन बदलने को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस नेता की राजनीति सिद्धांतों पर नहीं बल्कि अवसरवाद पर आधारित हो, उसे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मांग करना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
भारत रत्न के सम्मान की गरिमा का सवाल
एजाज अहमद ने कहा कि भारत रत्न उन महान व्यक्तित्वों को दिया जाता है जिन्होंने देश के लिए असाधारण योगदान दिया हो। ऐसे में नीतीश कुमार को यह सम्मान देने की मांग न केवल अनुचित है, बल्कि भारत रत्न की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


