कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में इन दिनों संगठनात्मक समीक्षा बैठकों का दौर लगातार जारी है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रमंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक के नेताओं को बुलाया जा रहा है, जहां चुनावी हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। नेताओं से पूछा जा रहा है कि कहां कमी रह गई और संगठन ने किस स्तर पर चूक की। उनकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों को लिखित रूप में संकलित किया जा रहा है, ताकि आगामी रणनीति तय की जा सके।

तेजस्वी यादव की मौजूदगी में होगी अंतिम समीक्षा

सूत्रों के अनुसार, जब तेजस्वी यादव पटना लौटेंगे, तब एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में इन सभी रिपोर्टों को उनके सामने रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इसी समीक्षा के आधार पर संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल किए जा सकते है।

नए प्रदेश अध्यक्ष पर गहन मंथन

पार्टी सूत्रों का कहना है कि राजद में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी गंभीर विचार जारी है। संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए नेतृत्व परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है। चर्चा है कि आलोक मेहता और तनवीर हसन का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल है। अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने के बाद लिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह बदलाव खरमास के बाद, यानी 14 जनवरी के बाद लागू हो सकता है।