कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल की दो दिवसीय बैठक 5 और 6 जनवरी को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव 4 जनवरी को विदेश से दिल्ली लौटेंगे और पटना पहुंचकर बैठक में हिस्सा लेंगे। सितंबर महीने में पार्टी ने मंगनी लाल मंडल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन अब तक कई जिलों में कमिटियां गठित नहीं हो सकी हैं। बैठक में संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

हार की समीक्षा और बागी नेताओं के मुद्दे पर मंथन

बैठक में विधानसभावार चुनावी परिणामों की समीक्षा की जाएगी। चुनाव के दौरान बागी तेवर अपनाने वाले नेताओं पर भी चर्चा प्रस्तावित है। कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव अभियान के दौरान भाजपा के झंडे के रंग वाले पेन बांटने के मामले को अनुचित बताया था ऐसे मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।

संजय यादव प्रकरण भी रहेगा एजेंडे में

राज्यसभा सदस्य संजय यादव से जुड़े विवादित मामलों पर भी दो दिवसीय बैठक में विमर्श होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की सक्रिय वापसी के साथ पार्टी की राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर तेज होंगी।