
RJD Poster War: बिहार में राजद और जदयू के बीच पोस्टर वार जारी है. राजद की ओर से बिहार दिवस के मौके पर यानी की आज शनिवार (22 मार्च) को राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को टारगेट किया गया है. यह पोस्टर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने लगाया गया है, जिसके जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. लिखा गया है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’.
पोस्टर में सीएम नीतीश को बताया गया खलनायक
पोस्टर के जरिए राजद ने सीएम नीतीश पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी एवं राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर को आरजेडी नेता संजू कोहली की ओर लगवाया गया है. पोस्टर पर नीतीश कुमार की कार्टून वाली तस्वीर बनी है. ऊपर में बीजेपी के बड़बोले विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर लगाई गई है.
पोस्टर पर लिखा गया है, “हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक”.
लालू यादव को लेकर भी जारी किया था पोस्टर
गौरतलब है कि बिहार में अक्सर पोस्टर वार देखने को मिलता रहता है. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं. हाल ही में लालू यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था कि, ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें