कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल मंडल का आज मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक स्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक इसराइल मंसूरी के कार्यालय परिसर में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया और सिक्कों से तौलकर उनका वज़न 66 किलो आंका गया।

विधायक इसराइल मंसूरी ने किया स्वागत

कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल मंडल को पारंपरिक तरीके से चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस सम्मान के पीछे यह संदेश था कि पार्टी नेतृत्व के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना मजबूत बनी रहे।
इस अवसर पर मंसूरी ने कहा कि मुन्नीलाल मंडल के नेतृत्व में राजद बिहार में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है। उनका जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व और संगठनात्मक क्षमता पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

66 किलो निकला वजन

समारोह की सबसे विशेष झलक रही मुन्नीलाल मंडल को सिक्कों से तौलने की परंपरा। मंच पर रखे गए तख्त पर पहले सिक्कों को रखा गया, फिर उन्हें वहां बैठाया गया। वज़न के अनुसार कुल 66 किलो सिक्के तौले गए, जिन्हें बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समाजसेवा में लगाने की घोषणा की गई। यह आयोजन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

राजद के दिग्गज नेता रहे मौजूद

अभिनंदन समारोह में राजद के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। समारोह में राजद विधायक अमर पासवान, पूर्व विधायक लाल बाबू, राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना, और पूर्व एमएलसी गणेश भारती सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की और उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

इस पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ अपने नेता का स्वागत किया। मंच से लगातार नारेबाजी होती रही ।

पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के अंत में मुन्नीलाल मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, यह सम्मान केवल मेरा नहीं, पूरे कार्यकर्ताओं का है। मैं अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से काम करूंगा और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। उन्होंने बिहार के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की और कहा कि आने वाले चुनाव में राजद जनआकांक्षाओं को लेकर पूरी ताकत से मैदान में उतरेगा।

हार के डर से विशेष निरीक्षण

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल मंडल ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए चुनाव आयोग से विशेष पुनरीक्षण कार्य करवा रही है। मंडल ने कहा कि राजद को इस प्रक्रिया में दो प्रमुख आपत्तियां हैं। पहली, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए निर्धारित 11 नियमों में कई खामियां हैं। दूसरी, आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में न मानना और वहीं आधार से बने पासपोर्ट को स्वीकार करना विरोधाभासी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर मतदाता सूची में हेरफेर करना चाहती है। राजद इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगी।