कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अब सीजफायर और शहीदों के मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. आज राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर बिहार के नेताओं पर शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाया है. दरअसल, राजद के एक कार्यकर्ता ने पोस्टर के जरिए बिहार सरकार पर तंज कसा है और लिखा है कि जब शहीद सेना के जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर आता है, तो ना ही मुख्यमंत्री, ना ही उपमुख्यमंत्री कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचते हैं.
सरकार को दी नसीहत
निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि इन लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है. पोस्टर के जरिए सरकार को शर्म करने के नसीहत दी गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि दूसरे देश के कहने पर सीजफायर किया गया है, जबकि भारत की सेना इस बार किसी ने किसी तरह से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का मन बना लिया था और सरकार ने दूसरे देश के कहने पर सीजफायर किया है, जो कि गलत है.
राजद का पोस्टर वार
वहीं, एक तरफ पोस्टर में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप इशारा करते नजर आ रहे हैं और नरेंद्र मोदी हाथ जोड़ खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ पोस्टर में एक और तस्वीर लगी हुई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीदों को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
बिहार सरकार पर कसा तंज
पोस्टर के जरिए जहां एक तरफ राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि शहीद सेना का अपमान बिहार की सरकार कर रही है और यही कारण है कि एयरपोर्ट पर आने वाले शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भी सरकार के लोग नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह अभी आरोप लगाया है कि अमेरिका के दबाव में भारत की सेना का मनोबल को तोड़ने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पिता ने की अपनी ही बेटी की हत्या, जानें पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें