पटना। बिहार में भले ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली हो,लेकिन राजद लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहें है। एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई सवाल उठाए है। राजद ने मंत्री बने दीपक प्रकाश पर भी तंज कसा है। राजद ने कहा कि सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए। है ना मोदी-नीतीश का जादू? अब और कैसा विकास चाहिए बिहार में?

राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया के माध्यम सवाल उठाते हुए लिखा कि इन दोनों छात्रों ने मास्टर ज्ञानेश कुमार गुप्ता को खाली कॉपी जमा किया था। मास्टर साहब ने माथापच्ची और भेदभाव किए बिना दोनों को एक जैसे ही अंक दे दिए।

किसके पास कितनी सीटें

बिहार में कुल सीट 243 सीटें है इस बार NDA को 202 ​सीटें जिसमें BJP 89, JDU 85, LJP (R) 19, HAMS 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटें मिली है। वहीं महा गठबंधन की बात करें तो 36 सीटें इस बार और अन्य को 6 सीटें मिली है।

RJD लगा चुके है आरोप

शनिवार को आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान इस पूरे विवाद को और तेज कर देता है। उन्होंने कहा कि यह वही चक्रव्यूह है जिसकी चेतावनी उनकी पार्टी पहले से देती आ रही थी। उनके मुताबिक, बीजेपी ने शुरुआत से ही नीतीश कुमार को सिर्फ एक चेहरे के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई थी और अब गृह विभाग देकर उस मंसूबे को अमलीजामा पहना दिया गया है। एजाज का आरोप है कि इस फैसले से यह साफ हो गया है कि जेडीयू और पूरी एनडीए सरकार अब बीजेपी की नीति और विचारों पर चलेगी। उनका कहना था कि 20 साल तक नीतीश के पास रहे विभाग को अचानक छीन लेने से संकेत मिलते हैं कि असली नियंत्रण बीजेपी के हाथ जा चुका है।