
Bihar News: सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर बिहार समेत पूरे देश में अभी भी सियासत जारी है. एक तरफ जहां विपक्षी नेता सीएम नीतीश को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं, जदयू और NDA के साथी नेता मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में राजद सांसद मनोज कुमार झा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट खामोश- मनोज झा
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने आज शुक्रवार को दिल्ली में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, “आज बिहार के लोगों का सिर शर्म से झुक गया है. उन दृश्यों से हमें चिंता नहीं बल्कि अफसोस होता है कि आखिर बिहार चला कौन रहा है? राष्ट्रगान का अपमान हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट पर खामोशी है.
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी को दिया जवाब
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश का बचाव करते हुए कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान और भारत के संविधान के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि, उनके (तेजस्वी यादव) मन में यदि राष्ट्रगान के प्रति इतना प्रेम झलक रहा है तो वे राष्ट्रद्रोहियों को टिकट देना बंद करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा राष्ट्र के संदर्भ में अपनी सजगता दिखाई है. लेकिन असल बात यह है कि वे (तेजस्वी यादव) अपने माता-पिता पर ED के छापे के मामले से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. यह हल्की राजनीति करने वाले लोग हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, जब दोनों (राजद और JDU) साथ में सत्ता में थे, तो उन्हें (तेजस्वी यादव) वे (नीतीश कुमार) ठीक नजर आ रहे थे. यह कैसी दोहरी राजनीति है? जनता निर्णय करेगी कि कौन बिहार के हित में है और कौन बिहार के अहित में है.
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
दरअसल सीएम नीतीश के कल के वायरल वीडियो पर आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि, कल बिहार के लिए काला दिवस था. पीएम के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. सीएम को देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के बाहर हाथ में तख्ती और तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित, CM नीतीश से इस्तीफे की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें