कुंदन कुमार/पटना। राजद के विधायक एवं प्रधान महासचिव रणबिजय साहू ने कहा कि भले ही चुनाव में बिहार में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जनता का विश्वास अभी भी कायम है। उन्होंने बताया कि राज्य में महागठबंधन को एक करोड़ से अधिक वोट मिले है जो जनता के समर्थन और भरोसे का स्पष्ट संकेत है।
एनडीए पर नफरत की राजनीति का आरोप
रणबिजय साहू ने आरोप लगाया कि देशभर में एनडीए गठबंधन नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहा है। उनके अनुसार कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है तो कभी जाति के आधार पर लोगों में विभाजन की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार संघर्षरत है और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
तेजस्वी यादव मान्य नेता, गठबंधन मजबूत
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के मान्य नेता तेजस्वी यादव हैं और उन्हीं के नेतृत्व में यह राजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है। साहू ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के नेता भी महागठबंधन के साथ मजबूती से जुड़े हुए है। गठबंधन पर सवाल उठाने वाले बयानों को उन्होंने व्यक्तिगत राय बताया और कहा कि गठबंधन के भीतर फिलहाल किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने दोहराया कि सभी दल एकजुट है और बिहार के हित में मिलकर संघर्ष जारी रखेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


