कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास (14 जनवरी) के बाद एक बार फिर प्रदेश-व्यापी यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। यात्रा की अंतिम तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका शुभारंभ वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) से हो सकता है। मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

चेहरा और पार्टी चमकाने के लिए यात्रा- राजद

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान सीएम नीतीश की आगामी बिहार यात्रा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मुख्यमंत्री प्रदेश की प्रगति के लिए नहीं, अपनी पार्टी की प्रगति के लिए यात्रा करते हैं। वैसे भी ये भाजपा से परेशान हैं। इनकी पार्टी कैसे पूरे बिहार में सभी जगह पर मजबूत हो इसकी फिराक में इनका यात्रा होता है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, इस यात्रा के दौरान ये अफसरों से घिरे रहते हैं, अधिकारी उनके साथ रहते हैं। आम जनता से मिलने नहीं देते हैं, सिर्फ और सिर्फ जो काम हुआ है, उसके बारे में अधिकारी इनको बताते हैं। कौन काम रुका है? कहां भ्रष्टाचार हो रहा है? इनको अधिकारी बताता ही नहीं है। बिहार के जनता को इनके यात्रा से कोई फायदा नहीं है। अपना चेहरा चमकाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए ये (मुख्यमंत्री) प्रगति यात्रा करते हैं।

जमीनी स्तर पर योजनाओं की जांच

मुख्यमंत्री के इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कागज़ी रिपोर्ट देखना नहीं, बल्कि सरकारी वादों और फैसलों की जमीनी हकीकत को परखना है। सभी जिलों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री मौके पर जाकर मिलान करेंगे। सरकार का संदेश स्पष्ट है कि योजनाएं केवल फाइलों में सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं और उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री की यह पहल प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ आम लोगों को निर्णय-प्रक्रिया में सहभागी बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- मुझसे ज्यादा दबंग व रंगदार कोई नहीं, जानें नेता जी ने क्यों कही ऐसी बात, देखें पूरा वीडियो