RJD Poster War: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौरा जारी है. वहीं, राजद द्वारा लगातार पोस्टर जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा है. आज मंगलवार (25 मार्च) को राजद द्वारा एक बार फिर से पोस्टर जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला गया है.

राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाए गए हैं.

राजद नेत्री संजू कोहली ने लगवाया पोस्टर

राबड़ी आावास के बाहर इस पोस्टर को राजद नेत्री संजू कोहली की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार की फोटो भी नजर आ रही है. साथ ही एनआरसी और वक्फ बोर्ड का भी जिक्र किया गया है. मुख्यमंत्री की फोटो के साथ लिखा गया है, ‘तुम तो धोखेबाज हो वादा करके…’ इसके साथ पोस्टर में इसके नीचे लिखा गया है ,’NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं. WAQF पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं.’ ठीक उससे नीचे लिखा गया है, ‘वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे.’

नीतीश ने वक्फ संशोधन बिल का किया था समर्थन

बता दें कि जेडीयू द्वारा वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण मुस्लिम नीतीश सरकार से नाराज चल रहे हैं. जिसकी वजह से मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने का ऐलान किया था, जिसे लेकर राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है.

RJD के पोस्टर पर JDU का पलटवार

राजद के इस पोस्टर पर JDU नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि, जो मुसलमानों की संपत्ति लिखवा लिया, वो कितना बड़ा गुनहगार है. लालू परिवार ने नौकरी के नाम पर संपत्ति लिखवा ली. आप संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं. आप वक्फ बिल और एनआरसी पर बोलते हैं, जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भागलपुर के दंगे में विस्थापित हो गए थे. 15 सालों तक कुंडली मारकर बैठे हुए थे, नीतीश कुमार की सरकार ने उन बेखदल लोगों को जमीन पर कब्जा दिलवाया. आप तो संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं. आपको NRC और वक्फ संशोधन बिल से क्या लेना देना.

ये भी पढ़ें- ‘ई बेचारी को कुछ आता है’, राबड़ी देवी के खिलाफ फिर से पर्सनल हुए सीएम नीतीश, कहा- जब लालू रिप्लेस हो रहे थे तो इसे…