कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार यात्रा पर हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार तंज कस रहा है. वहीं, राजा ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है कि नीतीश जी की 2 अरब 25 करोड़ 78 लeख रुपए की यह दुर्गति यात्रा है. पोस्ट में एक नदी पर फूल गिरता हुआ दिखाया गया है और वहीं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर बनाई गई है.
नीतीश कुमार की यात्रा पर साधा निशान
पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा पर जमकर निशान साधा है और कहा है कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है. विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है. बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है. बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है.
‘गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है’
आगे उन्होंने कहा है कि बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है. दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है. महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है. छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है. इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- ‘उन्हें अपने पिताजी को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें