RJD Poster War: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वार जारी है. राजद की ओर से आज बुधवार (23 अप्रैल) को पटना में एक पोस्टर लगाया गया है. जारी पोस्टर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हमला बोला गया है. पोस्टर में सम्राट चौधरी को कुशवाहा विरोधी बताया गया है और लिखा गया है कि, जाति की बात करते हो और कुशवाहा समाज की हत्या पर चुप्पी साधते हो.
‘अब हिसाब भी मांगेगा कुशवाहा समाज’
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता सनत कुशवाहा की ओर से पटना में जगह-जगह इस पोस्टर को लगाया गया है. पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि, मुरैठा खोल, बड़बोले उपमुख्यमंत्री कहां हैं? साथ ही उसके नीचे सम्राट चौधरी की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई है. वहीं, एक साइड में सम्राट चौधरी द्वारा सम्मान करते हुए उस नेता (मंटू सिंह) की तस्वीर लगाई गई है, जिस पर हत्या का आरोप है. वहीं, पोस्टर के बीच में लिखा गया है कि, कुशवाहा समाज अब जाग गया है. अब वह सिर्फ साथ नहीं हिसाब भी मांगेगा.
‘इस्तीफा दो या शर्म करो’
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि, जाति की बात करते हो और कुशवाहा समाज की हत्या पर चुप्पी साधते हो. जाति के नाम पर वोट लिया अब नरसंहार पर मौन क्यों हो, इस्तीफा दो या शर्म करो. आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीधे तौर पर सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कुशवाहा जाति के वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें