RJD Poster War: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले प्रदेश में पोस्टर वार तेज हो गया है. राजद की ओर से ईद के मौके पर पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर पीएम मोदी की ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर तंज कसा गया है. पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ-साथ पीएम मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘मुसलमानों को ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए, वक्फ बिल रद्द करो We reject waqf amendment bill.’
महताब आलम ने लगवाया पोस्टर
राजद नेता महताब आलम की ओर से ये पोस्टर लगवाए गए हैं, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर पर लिखा है सौगात ए मोदी नहीं चाहिए. बता दें कि संसद के बजट सत्र के द्वितीय चरण में ईद के बाद केंद्र सरकार इस विधेयक को पेश कर पारित कराने की कोशिश कर सकती है.
बता दें कि बीजेपी द्वारा ईद के मौके पर मुसलमानों को दिए गए सौगाते ए मोदी किट में नए कपड़े, ड्राई फ्रूट और सेवइयां दी गई हैं. अल्पसंख्यक समाज के, जो गरीब लोग हैं. वह भी ठीक ढंग से ईद पर्व मांगा मना सके. इसलिए बीजेपी ने सौगाते ए मोदी किट का वितरण किया है.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने
गौरतलब है कि केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को कभी भी संसद में पेश कर सकती है. इसे लेकर विपक्ष केंद्र पर लगातार हमलावर है. राजद का कहना है कि, मुसलमानों में उसको लेकर डर है, संपत्ति हड़प ली जाएगी. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि ये विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरूपयोग को रोकेगा, वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण एवं प्रबंधन से जुड़ा है.
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर समेत कांग्रेस के कई नेता वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- ‘मैं ये कैसे भूल सकता हूं…’, सीएम नीतीश ने अमित शाह के सामने मानी अपनी गलती, जानें पूरा मामला?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें