RJD Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जारी इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 143 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। गौरतलब है कि दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का आज सोमवार (20 अक्टूबर) को अंतिम दिन है।
18 अल्पसंख्यक और 24 महिलाओं को मिला टिकट
इस बार RJD ने युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज को खास तरजीह दी है। पार्टी ने 18 अल्पसंख्यक और 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। RJD का कहना है कि यह कदम सामाजिक समरसता और सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
तेजस्वी यादव खुद एक बार फिर राघोपुर सीट से मैदान में उतरेंगे, जिसे उनका पारंपरिक गढ़ माना जाता है। वहीं, महुआ सीट से मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला तेज प्रताप यादव से होगा।
कई बड़े नामों को मिला टिकट
- पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव झाझा से चुनाव लड़ेंगे।
- दरभंगा ग्रामीण से छह बार के विधायक ललित यादव को टिकट दिया गया है।
- लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव बहादुरपुर से प्रत्याशी होंगे।
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सीवान से मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा, दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से टिकट मिला है, जिस पर काफी चर्चा हो रही है। लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का भी नाम है, जिन्हें RJD ने छपरा से उम्मीदवार बनाया है। इससे वहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
नोट- महागठबंधन में आधिकारीक रूप से सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। हालांकि अब राजद ने अपने सभी 143 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने पहले चरण के लिए पहले से ही सिंबल बांटना चालू कर दिया था। वहीं, उसके उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का राजनीति में प्रवेश, काराकाट सीट से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें