कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से तेजस्वी यादव के आवास पर आज सोमवार (17 नवंबर) को समीक्षा बैठक शुरू हो गई है, जिसमें सभी जीते व हारे हुए विधायकों के अलावा कई वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद
यह बैठक पटना में उनके (तेजस्वी) एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर जारी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जीते और हारे दोनों विधायकों को बुलाया गया है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह भी बैठक में पहुंच चुके हैं। बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी पहुंची हैं।
विधायकों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप
बैठक में शामिल होने तेजस्वी आवास पहुंचे विधायक आलोक मेहता ने कहा कि, चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है, इसलिए ऐसा रिजल्ट आया है। वहीं मटिहानी से जीते RJD विधायक बोगो सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि, NDA की जमीन खिसक चुकी थी, लेकिन जीविका दीदियों का वोट खरीदा गया।
चुनाव आयोग पर भी उठाया सवाल
पूर्व विधायक ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, चुनाव आयोग को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिस तरह से गड़बड़ी की गई है, आयोग को जवाब देना चाहिए।
संजय यादव ने बैठक से बनाई दूरी
हालांकि बैठक को लेकर जो एक बड़ी खबर सामने आई है, वह यह है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद के सांसद संजय यादव तेजस्वी के आवास पर नहीं पहुंचे हैं। रोहिणी आचार्य विवाद सामने आने के बाद वह इस बैठक से दूर होते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते शनिवार को रोहिणी ने घर छोड़कर दिल्ली रवाना होते समय पटना एयरपोर्ट पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने संजय यादव का भी नाम लिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

