पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर पिछले कुछ दिनों से चल रही हलचल अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इशारों में पार्टी के भीतर के हालात और कथित सत्ता संघर्ष की तस्वीर उभरती दिख रही है। इस पूरे मामले में अब तक केवल तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब तेजस्वी यादव के करीबी सांसद संजय यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है।

संजय यादव का पलटवार

संजय यादव ने रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि दीदी (रोहिणी) ने जो कहा उसका संदर्भ हम सब समझते हैं। पार्टी पूरी तरह एकजुट है और इसमें किसी तरह का कोई भ्रम या मतभेद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और उसके समर्थक जानबूझकर इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। रोहिणी दीदी का बलिदान कोई साधारण बात नहीं है लेकिन भाजपा और ट्रोलर्स इसे कभी नहीं समझ सकते। हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाना है।

भाजपा को सबसे बड़ा डर बिहार से है

राजद सांसद संजय यादव ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा भाजपा को बिहार से सबसे ज्यादा डर है, क्योंकि आज तक यहां उनका कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है। यही वजह है कि वे तरह-तरह की साजिशें रच रहे हैं कभी पैसे बांटते हैं, कभी प्रभारी बदलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और यह कभी नहीं सहेगा कि लोकतंत्र को चुनाव आयोग जैसे संस्थानों के माध्यम से कुचला जाए।

रोहिणी के पोस्ट से बढ़ी तल्खी

18 सितंबर को रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें इशारों में यह कहा गया कि पार्टी में कुछ लोग खुद को शीर्ष नेतृत्व से ऊपर समझने लगे हैं। उन्होंने लिखा फ्रंट सीट सदैव शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित होती है और उनकी अनुपस्थिति में भी किसी और को उस सीट पर नहीं बैठना चाहिए। इस पोस्ट के बाद संजय यादव पर सोशल मीडिया में निशाना साधा जाने लगा। 19 सितंबर को रोहिणी ने एक और पोस्ट में अपने पिता को जीवनदान देने की बात करते हुए लिखा जो जान हथेली पर रखकर बड़ी कुर्बानी दे बेखौफ-बेबाक रहे, वह हमारी विरासत है। कुछ घंटे बाद उन्होंने फिर लिखा मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है और निभाती रहूंगी। मुझे किसी पद की लालसा नहीं है लेकिन मेरा आत्म-सम्मान सर्वोपरि है।

बीजेपी का तंज

इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए संजय यादव पर निशाना साधा। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया रणनीतिकार संजय यादव की नई रणनीति लालू जी की बिटिया को करो बदनाम। बीजेपी का कहना है कि राजद के अंदर परिवारिक टकराव अब सार्वजनिक हो चुका है और जनता सब देख रही है।

क्या आरजेडी परिवार में दरार

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्या राजद परिवार में वाकई मतभेद हैं या यह सब भाजपा के खिलाफ एक राजनीतिक रणनीति है? फिलहाल पार्टी के नेता इसे आंतरिक मामला बताते हुए एकता का दावा कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी और प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि सब कुछ सामान्य नहीं है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें