कुंदन कुमार/पटना: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सत्याग्रह से नहीं हथियार से जीती गई है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्यपाल महोदय आप बिहार के राज्यपाल है, संघ के प्रचारक नहीं. 

‘गांधीवादी विचार पर हमला’

आगे उन्होंने कहा कि आपको संवैधानिक पद और कर्तव्य का ध्यान रखना चाहिए. सत्याग्रह से देश को आजादी नहीं मिली, तो कहा से मिली थी. गोडसे की  नीतियों से मिली थी क्या? पद को त्याग कर आप गांधीवादी विचार पर हमला कर रहे है, जो कहीं से ठीक नहीं है, जो लोग इस तरह बोल रहे हैं. वह गोडसे को मानने वाले लोग हैं. 

‘कुछ न बोलें यह अच्छा रहेगा’

वहीं, उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से मुखबिरी किन संगठन के लोग किए थे. यह सब को पता है. इसीलिए गोडसे के विचारधारा को सार्वजनिक नहीं करें. लोग जानते है की गोडसे के विचारधारा वाले लोग किस तरह आजादी के समय में अंग्रेज की मुखबिरी कर कई लोगों की हत्या आजादी के लड़ाई के दौरान बिहार में करवाया था. सब लोगों को पता है. इसीलिए आप अपने ओहदे का ध्यान रखकर गांधीवादी विचारधारा के विरोध में कुछ न बोलें यह अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ‘ये लोग घड़ियाली आंसू बहाते हैं’