वीरेंद्र कुमार/नालंदा। राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने रविवार को बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) में समाधान यात्रा निकाली। यह यात्रा लहेरी थाना मोड़ से शुरू होकर चांदनी पर कोनासराय सब्जी बाजार होते हुए टाउन हाई स्कूल तक निकाली गई। यात्रा के दौरान अनिल अकेला ने 20 सालों से सत्ता में रही भाजपा-जदयू सरकार और स्थानीय विधायक डॉ. सुनील पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी कहलाने के लायक नहीं, क्योंकि यहां की सड़कों की हालत और स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब है।
जन समस्याओं को बनाया मुद्दा
नेता अनिल अकेला ने जनता को दिखाते हुए कहा कि लहेरी थाना मोड़ से टाउन हॉल तक की सड़क बीते दो दशकों से बदहाल है। लाख तकिया के पास का शौचालय इतना गंदा है कि कुत्ता भी वहां पेशाब करने नहीं जाता। सब्जी बाजार का शौचालय जानवरों का अड्डा बन चुका है। उन्होंने इन सब समस्याओं को स्थानीय प्रशासन की विफलता और 20 वर्षों से विधायक रहे डॉ. सुनील की निष्क्रियता करार दिया।
तेजस्वी यादव के पक्ष में मांगा समर्थन
जनता से संवाद करते हुए अनिल अकेला ने राजद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व को समाधान बताते हुए कहा अब समय आ गया है कि बिहार शरीफ की जनता इस उपेक्षा को खत्म करे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनाकर विकास का रास्ता खोले।
यात्रा में लगे जन-जागरूकता के नारे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें