Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच राजद ने प्रशांत पर करारा हमला बोला है. राजद ने पीके को बीजेपी का B टीम बताया है. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी ने प्रशांत को बीजेपी का Bटीम बताया हो, लेकिन इस बार राजद ने यह साबित करते की कोशिश की है कि प्रशांत भाजपा की B टीम हैं.
राजद ने दिलीप जायसवाल का वीडियो किया पोस्ट
राजद ने आज मंगलवार (7 जनवरी) को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि प्रशांत किशोर बीजेपी की B टीम हैं. राजद ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वीकारा कि कंबल किशोर पांडे बीजेपी की B टीम ही, नहीं बल्कि A और C टीम भी है. बीजेपी के समर्थक सामाजिक समूह और पदाधिकारी ही इनके अगल-बगल है. इनके निर्माता, निर्देशक और वित्तदाता भाजपाई है. सरकार को किरकिरी से बचाने एवं छात्रों के आंदोलन को कुचलने तथा संभ्रांत कोचिंग व पेपर माफिया को बचाने के लिए ही स्क्रिप्ट लिखी गयी.
पीके की गिरफ्तारी और रिहाई पर उठाया सवाल
राजद ने पोस्ट में आगे लिखा कि, पुलिस हिरासत में रहकर प्रेस वार्ता करना और शाम में जेल बंद होने के बाद भी रिहाई होना तथा एक दिन में कोर्ट का दो बार निर्णय बदलना यह जन्मजात श्रेष्ठता और प्रिविलेज नहीं है तो क्या है? दलित-पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के करोड़ों लोग इससे भी हल्के मामलों में जेलों में सड़ रहे है. नौकरशाही, मीडिया और न्यायपालिका जातिवाद के सबसे बड़े अड्डे है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव का ऐलान होते ही जेडीयू ने BJP को दिखाया तेवर, नीतीश मॉडल को मोहरा बनाते हुए कह दी ये बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें