कुंदन कुमार/पटना। राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस घटना की राजद ने कड़ी निंदा की है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान जारी करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा नेता बौखलाहट और बेचैनी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं।
एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को जनता से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन ने भाजपा को असहज कर दिया है। यही कारण है कि वह अब हिंसक और असंवैधानिक गतिविधियों पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा आज स्थिति यह है कि 65 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, जिससे उन्हें उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ऐसे समय में जब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को जमीन से भरपूर समर्थन मिल रहा है, तब भाजपा इसे रोकने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
राजनीतिक रंग देने की कोशिश
एजाज ने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा जिस घटना को लेकर लगातार बयानबाज़ी कर रही है, उसमें संबंधित लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस जांच अपने स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति की जगह होती है, लेकिन हिंसा और तोड़फोड़ का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखने वाले किसी भी राजनीतिक दल को इस तरह की गतिविधियों से दूरी बनानी चाहिए।
राजद ने भाजपा से मांग की है कि वह लोकतंत्र का सम्मान करे और जनआंदोलनों का दमन करने की जगह जनता की आवाज को सुने। पार्टी ने राज्य प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें