कुंदन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का उल्लेख किया था। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय करार दिया है। प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा की गई यह टिप्पणी सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है बल्कि बिहार की राजनीतिक संस्कृति को आहत करने वाली है। उनका कहना है कि इस तरह की भाषा को सभ्य समाज किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकता।

JD(U)-BJP पर साधा निशाना

राजद प्रवक्ता ने यह भी सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तब जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के नेता चुप क्यों हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन दलों को राजनीतिक शुचिता और संस्कार की दुहाई देने की आदत है वही अब खामोश बैठे हैं।

संवेदनाएं कहां चली गईं?

एजाज अहमद ने कहा कि जब विपक्षी नेताओं पर छोटी-सी भी टिप्पणी हो जाती है तो भाजपा और जदयू नेताओं की संवेदनाएं जाग जाती हैं। लेकिन आज जब मुख्यमंत्री खुद इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तो सबकी संवेदनाएं कहां चली गईं?

राजनीतिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

राजद का आरोप है कि सत्ता पक्ष जानबूझकर राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। अपमानजनक और अपसंस्कृति वाली भाषा को बढ़ावा दिया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

खामोशी से हो रहा है समर्थन

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं की चुप्पी इस बात का सबूत है कि वे नीतीश कुमार की भाषा को मौन समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस तरह की राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।

ससुरा हटते ही पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री

राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सक्रिय हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा इन लोगों (राजद) ने 15 साल में कोई काम नहीं किया। उनके राज में लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। और ससुरा जब हटा तो अपनी पत्नी को बना दिया मुख्यमंत्री। इस बयान के जरिए उन्होंने लालू प्रसाद यादव के उस फैसले को निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने पद छोड़ते समय राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था। बयान में ससुरा शब्द के उपयोग पर खासा विवाद खड़ा हो गया है।

रोहिणी आचार्या का तीखा हमला

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की क्लिप शेयर करते हुए पलटवार किया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा दिमागी तौर पर पूरी तरह विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक है पागलों को सड़कों पर गाली-गलौज करते देखा जाता है जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड हुआ, जिसके चरित्र पर कई सवाल हैं, वह अब बौखलाहट में गालियां दे रहा है। रोहिणी ने नीतीश कुमार को बदजुबान तोंद वाला अंकल करार दिया और कहा कि हार की बौखलाहट में वे अपनी नीच सोच को जुबान पर ला रहे हैं।