कुंदन कुमार, पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए का फुल फॉर्म बताते हुए बड़ा बयान दिया है। एजाज अहमद ने कहा है कि, ‘नफरती दंगाई एलायंस’ बिहार में किस तरह का माहौल खड़ा करना चाहती है और किस तरह से गिरिराज सिंह और अशोक यादव को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे ही समझा जा सकता है कि इनको नौकरी और रोजगार नहीं देना है।

‘नफरत की राजनीति करना चाहती है NDA’

एजाज अहमद ने कहा कि, एनडीए बिहार में नफरत का माहौल खड़ा करके राजनीति करना चाहती है, जबकि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में नौकरी और रोजगार देने और विकास को आयाम देने तथा महिलाओं को सम्मान और अधिकार देने के संकल्प को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: NDA के बाद अब महागठबंधन ने भी बिना लड़े गंवाई एक सीट, सुगौली सीट से VIP उम्मीदवार का नामांकन रद्द