कुंदन कुमार, पटना। चुनाव आयोग आज सोमवार की शाम बिहार में इस साल होने वाले चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव ऐलान से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी पहले के मुकाबले और तेज हो गई है। सभी दल के नेता अपनी सरकार बनाने का दावा करते हुए एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है।

लोकतंत्र को लोभतंत्र में बदलने का आरोप

एजाज अहमद ने कहा है कि, प्रशांत किशोर ने उम्मीदवारों के लिए ₹21000 फीस रखा है। इन्होंने लोकतंत्र को लोभतंत्र में बदल दिया है, जब आप संघर्ष और आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं को पैसे के आधार पर टिकट देंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? आपने राजनीति का जो नया तरीका अपनाया है, उसके कारण ही हर जगह इस तरह की स्थिति देखने को मिलेगी। क्योंकि बिहार में पहली बार ऐसा हो रहा है की कोई राजनीतिक दल उम्मीदवारी के लिए पैसे ले रहा है।

पीके की सोच पर उठाया सवाल

राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि, प्रशांत किशोर पांडेय जी आपने राजनीति में जिस सोच के साथ प्रवेश किया है। इससे ही स्पष्ट होता है कि आपकी मंशा और सोच क्या है। इस तरह की राजनीति के कारण हर जिला में जन सुराज के कार्यक्रम में जूतम पैजार की स्थिति देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार में आज से लग सकती है आचार संहिता , चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान, 22 नवंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया