कुंदन कुमार/पटना: राजद के विधायक आलोक मेहता के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई है. अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. वहीं, राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केंद्र सरकार जानबूझकर जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्षी गठबंधन के नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि अब बिहार में चुनाव होने वाला है और ईडी और सीबीआई पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. 

‘जांच एजेंसी का दुरुपयोग’

इससे पहले कहीं भी किसी भी तरह की कार्रवाई आलोक मेहता पर नहीं हुई थी, लेकिन चुनाव से पूर्व जांच एजेंसी द्वारा जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इससे स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में बैठी हुई भाजपा की सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. 

‘जनता ऐसे लोगों को देगी जवाब’

यही कहानी अन्य राज्यों में भी हुआ था और बिहार में भी अब ईडी का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया गया है. जनता देख रही है कि किस तरह से जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्षी दल के नेताओं को परेशान करने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है. समय आने दीजिए जनता ऐसे लोगों को जवाब जरूर देगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: संजय झा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ‘बिहारी का अपमान करने वालों का बिहारी करेगा हिसाब किताब’