कुंदन कुमार/पटना: दिल्ली में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात हो रही है और इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. सत्ता पक्ष के लोगों का साफ-साफ कहना है की महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है और यही कारण है कि आनन-फानन में तेजस्वी यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. 

‘एनडीए गठबंधन को हम लोग धूल चटा देंगे’

वहीं, इसको लेकर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सत्ता पक्ष के लोगों को कोई ज्ञान नहीं है, उन्हें समझना चाहिए कि इससे पहले भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ही रहे हैं. महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. इसीलिए सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी कहे महागठबंधन पूरी तरह से एक जुट होकर इस बार चुनावी मैदान में उतरेगी और कहीं न कहीं इस बार एनडीए गठबंधन को हम लोग धूल चटा देंगे. 

‘मुख्यमंत्री पद को लेकर खुद खींचतान जारी है’

वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साफ कह दिया कि अब भारतीय जनता पार्टी के नेता सम्राट चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और इसको लेकर भाजपा के किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आ रहा है. एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खुद खींचतान जारी है. 

‘एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है’

महाराष्ट्र के तर्ज पर इस बार नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी बाहर निकाल कर फेंकना चाह रहा है और जो सीक्रेट प्लान था. भारतीय जनता पार्टी का वह सामने आ गया है, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, तो अभी तक बीजेपी के बड़े नेता इस पर बयान क्यों नहीं दे रहे हैं. निश्चित तौर पर एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है और उल्टे वह लोग महागठबंधन की बात करते हैं, जो की पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर विश्वामित्र सेना में भी उबाल, बक्सर से उठी राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति की रक्षा की हुंकार