कुंदन कुमार, पटना। बिहार में जदयू के बाद अब राजद की ओर से बड़ा दावा किया गया है। यह दावा राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की ओर से सामने आया है। तिवारी ने कहा है कि, खरमास बाद बिहार में खेला होगा। एनडीए के अंदर सांप-नेवले की लड़ाई चल रही है। वर्चस्व की लड़ाई में एनडीए के बीच जो कुछ हो रहा है, उसका फायदा कौन उठाएगा? ये समय बताएगा।
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि, अभी जदयू के नेता कह रहे हैं कि राजद के विधायक उनके संपर्क में है। लेकिन हम कह रहे हैं कि एनडीए के दर्जनों विधायक हमलोगों के संपर्क में हैं। बिहार में बहुत कुछ होनेवाला है। उन्होंने कहा कि, बिहार में बुलडोजर एक्शन ठीक नहीं है। गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है। सरकार कोई उसके रहने का वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है। ये कहीं से भी उचित नहीं है।
दरअसल जदयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कल गुरुवार (11 दिसंबर) को कहा था कि, महागठबंधन में जीते हुए विधायकों ने संपर्क किया है। हमने कहा है कि धैर्य रखिए। उन्होंने कहा कि, 17 से 18 विधायक संपर्क में हैं। नीरज कुमार के इस बयान से बिहार की सियासत में खलबली मची हुई है। वहीं, अब राजद की ओर से यह दावा किया गया है कि एनडीए के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



