Bihar News: बिहार चुनाव को लेकर कल गुरुवार को राजधानी पटना में राजद कार्यालय में महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चुना गया है. इसे लेकर अब सियासत भी खूब देखने को मिल रही है. जहां, एक ओर सत्ता पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को इस बार महागठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है. वहीं, अब राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी और बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है.
डूबने वाली है NDA की नाव- मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, भाजपा अपनी पार्टी और अपना गठबंधन बचाए. NDA की नाव डूबने वाली है. उनके कई सहयोगी NDA की नाव डूबता देख महागठबंधन में आने वाले हैं. तेजस्वी यादव को जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है.
‘तेजस्वी यादव ही होंगे सीएम चेहरा’
वहीं, तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित नहीं करने के बीजेपी के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, तेजस्वी यादव 2020 में भी महाठबंधन के सीएम चेहरा थे और आज 2025 में भी वह मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इसे लेकर कोई कंफ्यूजन, कोई शंका है ही नहीं. ये सवाल उठाना ही अपने आप में बेइमानी है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में लीड रोल तो मिला, लेकिन क्या तेजस्वी यादव लीडर बन पाएंगे? विपक्ष ने उठाए सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें