कुंदन कुमार/पटना: गोपालगंज में अमित शाह द्वारा मंच से लालू परिवार को बिहार की बर्बादी का कारण बताए जाने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा को लालू फोबिया हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेजस्वी प्रसाद यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है. उन्होंने कहा कि अपने 20 मिनट के भाषण के दौरान अमित शाह ने 18 बार लालू परिवार का नाम लिया. 

‘मानसिक स्थिति ठीक नहीं है’

उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के पाई पाई का हिसाब नीतीश सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार की जनता क्यों भुखमरी और गरीबी में जी रही है. वहीं, नीतीश कुमार की सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

‘तेजस्वी यादव की सरकार जरूरी है’

एनडीए की बैठक में अमित शाह के 20 मिनट में मुख्यमंत्री आवास से निकलने पर उन्होंने कहा कि एनडीए में अनबन है और मजबूरी में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है, अब जनता तेजस्वी यादव के साथ है. नीतीश कुमार कहीं भी जाएं, कोई फायदा होने वाला नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि बढ़ते बिहार के लिए और विकसित बिहार के लिए तेजस्वी यादव की सरकार जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की हदें पार! मदद के नाम पर दरोगा ने किया नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार