कुंदन कुमार/पटना: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद एक-एक कार्रवाई जो हुई है और जिस तरह की स्थिति बनी थी, जिस तरह से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, इन सब चीजों को केंद्र की सरकार को जनता के सामने रखनी चाहिए, जिससे लोग समझेंगे कि किस तरह से पाकिस्तान को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
‘हम लोग इसका करारा जवाब देंगे’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी चीजों की जानकारी सभी दलों के लोगों को दे. उन्होंने कहा कि इस मामले में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है. पाकिस्तान को जगह-जगह पर मुंह तोड़ जवाब दिया है. अभी भी हम सक्षम हैं कि किसी भी तरह का गलती अगर पाकिस्तान की तरफ से होता है, तो हम लोग इसका करारा जवाब देंगे.
‘सरकार ने कहां-कहां जवाबी कार्रवाई की है’
सरकार की क्या रणनीति है, सरकार ने कहां-कहां जवाबी कार्रवाई की है, निश्चित तौर पर इन समिति पर सभी दलों को जानकारी देना जरूरी है. आम लोग भी समझे कि भारत की सरकार क्या कुछ कर रही है और किस तरह से आतंकवाद का खत्म करने की नीति सरकार ने बनाई है. इन सब चीजों को सबके सामने रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरे को निकाला बाहर, तीसरे की तलाश जारी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें