Bihar News: दिल्ली में बीते बुधवार (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसके नतीजे कल 8 फरवरी को आएंगे. नतीजों से पहले आरजेडी ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए यह कहा है कि, दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो बिहार में जेडीयू को तोड़कर नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाकर बीजेपी अपना सीएम बनाएगी.

बिहार में दिखेगा साइड इफेक्ट

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो उसका साइड इफेक्ट बिहार में देखने को मिलेगा. जेडीयू को बीजेपी समाप्त कर देगी. दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर पड़ेगा. बीजेपी दबाव बनाकर नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से बेदखल करेगी. जेडीयू को खत्म करने के लिए बीजेपी रणनीति बना चुकी है. दिल्ली में सरकार बनते ही यहां जेडीयू पर बीजेपी चढ़ाई करेगी.

बीजेपी ने जदयू को किया हाईजैक

राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि, 10 महीने में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. 10 महीने के लिए बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं. बीजेपी की मंशा को भांप चुके हैं. वह समझ चुके हैं कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को हाईजैक कर लिया है और तोड़ने का प्लान कर रही है.

एग्जिट पोल पर राजद प्रवक्ता ने कही ये बात

दिल्ली चुनाव के बाद सामने आए लगभग सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों में यह दिख रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, कई बार एक्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हैं. इस बार भी हो सकता है कि आंकड़े गलत साबित हो जाएं. हो सकता है दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाए. अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो वही, होगा जो हम कह रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी के इन बातों की माने ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजद चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले पप्पू यादव की बड़ी भविष्यवाणी, जीतने वाले प्रत्याशियों का नाम भी बताया