कुंदन कुमार, पटना. RJD Taunt on NDA Meeting: मुख्यमंत्री आवास में आज सोमवार को एनडीए घटक दल की बड़ी बैठक चल रही है. वहीं, इस बैठक को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एनडीए की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव के डर से ही एनडीए गठबंधन का बैठक हो रहा है.

‘बैठक से नहीं होगा कोई फायदा’

शक्ति सिहं यादव ने कहा कि, ‘बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ हैं. चार विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. सभी जगह पर एनडीए उम्मीदवार की स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण है कि अब एनडीए के लोग बैठक कर रहे हैं, लेकिन बैठक से कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि चारों सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे.’

‘अधिकारी चला रहे बिहार’

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, ‘एनडीए गठबंधन के जितने भी विधायक हैं मंत्री हैं किसी की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं. अंचल के अधिकारी हों या प्रखंड के अधिकारी वह भी विधायक की बात नहीं सुन रहा है. इस सब को लेकर एनडीए गठबंधन के बीच पूरी तरह से गतिरोध है. मुख्यमंत्री का साख खत्म हो गया है. अधिकारी पूरे बिहार को चला रहे हैं. इसलिए एनडीए घटक दल के बीच माहौल बिगड़ा हुआ है.’

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में पड़ा फूट! CM आवास पर हो रही बैठक में पशुपति पारस (LJP) को नहीं मिला न्योता

‘जनता तेजस्वी यादव के साथ’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘एक तरफ जहां तेजस्वी यादव के साथ बिहार की जनता है. उनकी पूंजी और साख उनका विश्वास है. उनके पास बिहार को विकास करने का रोड मैप है. युवाओं को रोजगार किस तरह मिले किस तरह विकास बिहार में विकास हो इन सब बात को लेकर वह जनता के बीच जाते रहते हैं. बड़ी संख्या में जनता भी उनके साथ देते रहता है.’

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: NDA की बैठक के बीच CM आवास के बाहर फूंका गया नीतीश कुमार का पुतला, युवक गिरफ्तार

‘उपचुनाव बाद खुलेगा इनका पोल’

शक्ति सिंह ने कहा कि, ‘एक तरफ जनता तेजस्वी के साथ है तो वहीं, दूसरे तरफ मुख्यमंत्री नीतीश को मूर्ति के रूप में बिठाकर अधिकारी बिहार को चला रहे हैं. जनता सब देख रही है. तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव के डर से ही एनडीए गठबंधन कि आज बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है. इस बैठक में कहीं कुछ नहीं होगा सिर्फ चाय-बिस्किट एनडीए घटक दल के नेता खाएंगे और वहां से चल देंगे.’

उन्होंने कहा कि, ‘बिहार का माहौल कैसा है. यह एनडीए के नेता भी जानते हैं. यह लोग किसी भी तरह का बैठक कर ले लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में जनता इनका साथ देने वाला नहीं है. उपचुनाव की रिजल्ट आते ही इनके गठबंधन का भी पोल खुल जाएगा.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H