कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है और बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है. यह बजट बिहार के लिए छलावा है. बिहार की जनता को इस बजट से काफी निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने अपनी ताकत लगाकर 2 लाख करोड़ रुपया अपने प्रदेश के लिए ले लिया, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला है. 

‘बिहार वासियों को निराशा हाथ लगी है’

वहीं, उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की बात इस बजट में की जा रही है. इससे पहले पटना के बिहटा में एयरपोर्ट का निर्माण होना था. उसका क्या हुआ. वह नहीं बताया गया है. बिहार में रोजगार के लिए क्या किया जाएगा. नौकरी के लिए क्या होगा. इन सब की चर्चा इस बजट में नहीं की गई है. कुल मिलाकर यह बजट जो है, वह बिहार के साथ छलावा है और इस बजट से बिहार वासियों को निराशा हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में बिहार के मृतकों की संख्या पहुंची 16