कुंदन कुमार पटना. Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू करना चाहती है पहले भी ऐसा हुआ करता था. लेकिन, जो स्थिति अभी देश में है उसमें वन नेशन वन इलेक्शन कहीं से भी फिट नहीं बैठता है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बात
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, वैसे केंद्र के सरकार को पहले यह बताना चाहिए कि वह उसको किस तरह से लागू करेगी. राष्ट्रीय जनता दल का साफ-साफ कहना है कि जब यह मामला जेपीसी में जाएगा तब राष्ट्रीय जनता दल इसको लेकर अपनी राय रखेगी.
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि महुआ विधानसभा सीट को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और वर्तमान विधायक मुकेश रौशन के बीच तकरार चल रहा है तो उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है. मुकेश रौशन का जो वीडियो रोते हुए वायरल हुआ था, उसका इस चुनाव का कोई संबंध नहीं है.
‘कण-कण में बसा हुआ है राजद’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल कण-कण में बसा हुआ है और बिहार की जनता चाहती है कि एक बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बने ऐसे में हमारे दल के अंदर किसी भी सीट को लेकर कहीं कोई भेदभाव नहीं है. आप समझ लीजिए कि चाहे वह महुआ सीट हो या हसनपुर सीट हो या कोई अन्य सीट हो सब हमारी पार्टी की है. पार्टी के लोग बैठकर सब कुछ ठीक कर लेंगे.
2025 में बनेगी महागठबंधन की सरकार
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, हमारे नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव हैं. वह खुद जानते हैं कि किस सीट पर किस किस तरह से चुनाव लड़ना है. इसलिए इसको लेकर जो विपक्षी पार्टियों कुछ से कुछ बयान दे रही हैं. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में है और जनता भी राष्ट्रीय जनता दल को पूरे सम्मान और प्यार के नजर से देखती है.
उन्होंने कहा कि, अगले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सत्ता पक्ष कुछ भी कह लें राष्ट्रीय जनता दल में सीट को लेकर कहीं से भी कोई समस्या सदस्यों के बीच में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में बनेगा शंकर नेत्रालय, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मरीजों को मिलेगी राहत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें